सांकृत गोत्र भूमिहार ब्राह्मण वंश विस्तार काम मिश्र की वंशावली


1530 के पश्चात् से काम मिश्र की वंशावली सकराडीह से शुरू होती है। इनके 4 पुत्र अचल मिश्र, विचल मिश्र, सरंग मिश्र व रोहित मिश्र हुये।

विहार मे वंश विस्तार

  • सारंग मिश्र- बिहार के शाहाबाद (बकसर) जिले के गाँव दुमका मे आकर बसें।इनके चार पुत्र हूये ।इनके वंशज सरगहा परगने मे भरे पड़े हैं ।वंशज मे दुमदुमा कटरा लुदुपुर और कुछिला में है। दूसरे पुत्र के वंशज चड़ेस मुखराँव, तियरा, जलहरा, सुजाकपुर, रासेन, छीतनडेहरा, आवनवनु, खुदरू, मनीडेहरी, गरी, इन्दारी, कुढ़नी वनकहुअरा, कामदरी, सलभुआ, साहेड़पुर, तुर्की, मोरथ में हैं । चैथें पुत्र के वंशज सारंगपुर ,वावूकबहुरा कोरा, सानिवरसा, विशुनपुरा, सकरवलिया और उपरि में हैं ।
  • रोहित मिश्र- शाहावाद (बक्सर) के सिमराद गाँव में जाकर बस गये। इनके वंशधर चैसा परगने गाँव के मंगराव,सिसराढ़,रामपूुर,जगहरा, डेहरी, सागपुर, राजापुर, पिपराढ़, वरारहना, चुनी, कमरपुर, मिश्र वलिया, कतपुरा, करासी, अतरवाना, वितवचली हरपुर चिलविला, कहरीया, कसीमपुर, सिराही, सतोनया, सरजा, सटौरा, सिकरौरा, साइवना, देवरीया, चिमनपुर, जैतपुरा, आदि गाँवो मेइ बसे है कही-कही मिश्र तो कही-कही राय सिंह की पदवी हैं
  • विचल मिश्र- असम प्रदेश में कामक्षाधाम तीर्थ करने गये और वापस नही आये।