गाजीपुर में वंश विस्तार :

  • अचल मिश्र- इनके दो पुत्र हरीश्चन्द्र व खेरसड़ मिश्र हूये
  • हरीश्चन्द्र मिश्र- चार पुत्र राजमल ,संसार मिश्र ,गोसाई मिश्र, पुरन मिश्र हूये।
    • राजमल मिश्र- इनके वंशज तिलवाँ में हैं।
    • संसार मिश्र- के पुत्र रामदेव मिश्र थे।इनके दिलीप मिश्र और भोई मिंश्र नाम के दो पुत्र हूये । सुहवल में पुरव पट्टी दिलीप मिश्र व पश्चिमी पट्टी भोइ मिश्र के नाम से हैं
    • गोसाई मिश्र- की संतान धसर्म परीवर्तन करके मुसलमान हो गये और रमवल में बसे हैं ।
    • पूरन मिश्र- 1707 मे वे रेवतीपुर आकर बस गये।यहाँ पर उनके सात पुत्र हूये ।
      1. नरहर देव 2. रतन मिश्र 3. सहजमल मिश्र 4. तेजमल मिश्र 5. ठकुराई मिश्र 6. हिनू मिश्र 7. जटाम मिश्र
  • नरहर देव- मुसलमान हो गये और इनके वंसज कमसार आदि 14 गाँवो मे रहते हैं ।
  • सहजम मिश्र और तेजमल मिश्र- के वंसज रेवतीपुर व पकड़ी गाँव में बसे हैं । तेजमल मिंश्र के हररव मिश्र हूये इनके तीन पुत्र हृदय मिश्र रामधीन मिश्र व शाहनाज मिश्र हूये । शाहवाज मिश्र मुसलमान हो गये और शाहनाज खां के नाम से प्रसिद्ध हो गये ।
  • रतन मिश्र- इनके तीन पुत्रा राज मिश्र, मोहन मिश्र, व विक्रम मिश्र हूये कौशिकपुर चले गये । शेष मिश्र वसुका मे रह गयें ।
  • ठकूराई मिश्र - के वंशज केवल रेवतरपुर गाँव में रहते हैं जमाट वंशज के हिन्दू वंश भी इस गाँव मे रहते थे।जटाम मिश्र के वंसज डेड़गाँव रहते हैं । इनके दो पुत्र नोखराज मिश्र हुये । व नौनसी मिश्र हूयेे ।इन्ही से इनके वश का विसतार हुआ ।
  • सजमल मिश्र - इनके तीन पुत्र वहोरिक राय, मामदेव राय, व भीषदेव राय हूये । इन समय मिश्र से राय की पदवी हो गई।
    • मामदेव राय- के तीन पुत्र खेमकर छत्रसेन राय व वाहन राय हूये । इनके वंशज की रेवतीपुर, हरिहरपुर व हसनपुर मे रहते हैं ।
    • भीषमदेव राय- के चार पुत्र धीनहर राय, धूरा राय, श्रीकान्त राय, व दुरपत राय हुये ।
    • बहोरीक राय- के छः पुत्र नागमल राय, दुल्लह राय, गनेश राय, वेरिसाल राय, इनलसी राय व सावलदेव राय हुये ।
  • गनेश राय- के वंसज रामपुर में रहते हैं। नागमल राय, वैरिसाल राय के पुत्र रेवतीपुर में रहते हैं ।
  • दुल्लह राय - के चार पुत्र हिरसिंह राय, सिरसिंह राय, मानसिंह राय, गम्भीर राय हुये । गम्भीर राय रेवतीपुर से ही मुहम्मदाबाद मे जाकर बस गयें । हिरहसंह रायसहित पुत्र शेरपुर चले गयें ।
    1. हिरसिंह राय 2. सिरसिंह राय 3. मानसिंह राय 4. गम्भीर राय